बहुजन प्यारे! बौद्ध बनो तुम, खत्म करो नादानी…

बहुजन प्यारे!
बौद्ध बनो तुम,
खत्म करो नादानी…
दलितता को छोड़ दो, है ये
युगों-युगों की ग़ुलामी!
दलितता है कमजोरी और
लाचारी की पहचान
‘दलित’ कहकर खुद का तुम
न करना अब अपमान
बौद्ध-बहुजन अपनी बात है
दलितता है बेगानी…
दलितता को छो ड़दो, है ये
युगों-युगों की ग़ुलामी!
जाती-धरम के अंधकार में
भटक रहा समाज था सारा
मैत्री की ये ज्योत जलाकर
किया बुद्ध ने जग उजियारा
शील-समाधि-प्रज्ञा की वैसी
फिर क्रांति है लानी…
दलितता को छोड़ दो, है ये
युगों-युगों की ग़ुलामी!
समता और मानवता के
रक्षक जो बने वो बौद्ध ही थे
तेरे मेरे सब बहुजन के
पूर्वज सारे बौद्ध ही थे
बात है सच्ची सुन प्यारे
इतिहास ने भी यह मानी…
दलितता को छोड़ दो, है ये
युगों-युगों की ग़ुलामी!
कबिरा फुले भीमराव की सुनना
सदा आत्म-सम्मान से रहना
कांशीराम भी कहते―
खुद को बहुजन-बौद्ध ही कहना
‘बौधकारो’ को है अब तो
सम्मान की बात बतानी…
दलितता को छोड़ दो, है ये
युगों-युगों की ग़ुलामी!
बहुजन प्यारे!
बौद्ध बनो तुम,
खत्म करो नादानी…
दलितता को छोड़ दो, है ये
युगों-युगों की ग़ुलामी!
है ये…
युगों-युगों की ग़ुलामी!
Written by –
Vruttant Manwatkar
PhD Scholar, JNU

Comments

Popular posts from this blog

डॉ अम्बेडकरको नजरमा माक्र्सवाद

तीज

लोकतन्त्र भित्रको लोकतन्त्र खोज्न सहभागितामुलक लोकतन्त्र